गोरेगांव में मिनी मास्क लाइट बना चर्चा का विषय आक्रोशित जनों ने किया शिकायत

धमतरी। ग्राम पंचायत गोरेगांव में हाल ही में विकास निधि जिला पंचायत मद से चार मिनी मास्क लाइट ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी के माध्यम से लगाया गया।
पर गांव में मामला तब सुर्खियों में आने लगा जब तीन मास्क लाइट को एक ही वार्ड में 100 – 100 मीटर के दूरी में लगाया गया है ,जिससे ग्राम वासियों का कहना है कि क्या कार्य एजेंसी एक ही वार्ड को रोशन करने का इरादा रखती है ? क्या गांव के अन्य वार्डो में रोशनी की आवश्यकता नहीं है ?
युवाओं ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम सरपंच को एक पत्र के माध्यम से मास्क लाइट को सही और उचित स्थान में लगवाने का एक आवेदन दिया गया।
परंतु तत् संबंध में कोई निराकरण नहीं हुई आहत ग्राम की युवाओं ने अपने पंचायत की कार्यशैली की निंदा करते हुए गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी के पास शिकायत लेकर पहुंचे क्या अब उक्त विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसका निदान हो पाएगा ?
आवेदक जातेश साहू, तुलेश्वर साहू, दुष्यंत साहू,भूपति यदुराज, जीवन यादव, यशवंत साहू, जयदेव यदुराज, राहुल हिरवानी, यतींद्र साहू, ख़ेमन साहू, मलखम मरकाम, हिमांशु यदुराज जन्मेजय साहू, वह गांव के समस्त ग्रामीण जन अब देखना होगा क्या ग्रामीणों की गुहार पर होती है कोई सुनवाई।