छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बाफना बायोटेक द्वारा फार्मेसी स्टूडेंट के लिए रोजगार के अवसर खोलें

रायपुर ,सुरेन्द सिन्हा। एम जे कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी भिलाई के तत्वाधान में बाफना बायोटेक का कैंपस सलेक्शन का सफल आयोजन किया गया। यह विशेष कैंपस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान करना था

,इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न कॉलेजो एवम विश्वविद्यालय के 125 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने अपने कौशल और क्षमताओ को बाफना बायोटेक के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किए जिसमें पल्लवी नामदेव एवं लिलेश कुमार साहू ने छात्रों को शारीरिक जटिलताओं को लेकर अनुसंधान और हर दिन विभिन्न फार्मेसी कंपनियों द्वारा नए नए तरह के दवाईया ईजाद होने की जानकारी दी है

साथ ही कंपनी की परिचय के साथ उनके आने वाले उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहन भी दिया एवं साथ ही चयन प्रक्रिया में लिखित परिक्षा का आयोजन किया गया।

तत्पश्चात् चयनित विद्यार्थियों का बारी बारी से साक्षात्कार लिया गया। कैंपस ड्राइव ने छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया ताकी ये फार्मास्युटिकल उद्योग में करियर के अवसरों को अन्वेषित कर सके। जिसमें 28 छात्रों का कैंपस चयन किया गया। संस्था के प्रबंधन, बाफना बायोटेक के सहयोग और हमारे छात्रों को इस अमूल्य रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आभारी है,

संस्था के फॉर्मेसी प्राचार्य राहुल सिंह ने छात्रों के दृग्ढसमर्पण और उत्साह की सराहना किया,जो पूरे कैंपस ड्राइव के दौरान दिखाया गया, सहायक डायरेक्टर अनिल चौबे व पंकज सिंह का सहयोग था।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker