दीपेश निषाद धमतरी । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए विभिन्न दावेदारों ने अपनी दावेदारी जनमानस में प्रस्तुत की है.. पर सवाल यह है कि किन नाम पर चर्चा गंभीर है..
बता दे की निखिल साहू ,अंजोर सिंह निषाद,अरुण सर्वा,यह वह नाम है जो क्रमांक 12 के लिए सुर्खियों में बना हुआ है.. आइए बताते हैं इन तीनों नामों की सुर्खियों में बने रहने का कारण क्या है निखिल साहू जो लगातार 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं
वही पिछले दो विधानसभा में अपने लीडरशिप में सैकड़ो युवाओं को इन्होंने जोड़ा है.. वह प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ खास ताल में व संबंध स्पष्ट दिखाई पड़ता है…
निःसंदेह पिछले 8 वर्षों में निखिल साहू ने अपना वर्चस्व सिहावा क्षेत्र में स्थापित किया है। जिसका परिणाम है कि आज बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए जोरों शोरों से नाम चल रहा है.. अब सवाल है कि पार्टी अधिकृत मोहर लगाती है या फिर नहीं ?
अब हम बात करते हैं दूसरे नाम की जो राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में पिछले कई दशकों से तटस्थ हैं सामाजिक, धार्मिक इत्यादि कार्यों में जुटे रहते हैं पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बहुत घनिष्ठ तालमेल है परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी मैं या इकलौता ऐसा नाम है जो जोरों शोरों से क्षेत्र क्रमांक 12 जिला पंचायत सदस्य के लिए चल रहा है अब सवाल है कि अपने इस वरिष्ठ कार्यकर्ता पर पार्टी मोर लगाती है या फिर नहीं ? आई अब हम उस नाम पर चर्चा करें जो सुर्खियों में बना हुआ है हम बात कर रहे हैं अरुण सर्वा जो उन्नत कृषि के लिए सिहावा क्षेत्र व प्रदेश में जाने जाते हैं।
अचानक से राजनीति में उनकी एंट्री लोगों को सोचने व विचार करने पर विश्व कर सु है इनके अधीनस्थ सैकड़ो मजदूर कार्य करते हैं और इन्होंने भी बीजेपी से दावेदारी की है
अब सवाल यह है कि पार्टी इनको अधिकृत करती है या फिर नहीं और यदि अधिकृत नहीं किया तो क्या यह चुनाव बिना सिम्बोल के लड़ सकते हैं ? या फिर पार्टी के जनादेश को स्वीकार करेंगे। या तमाम बातें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में चर्चा में बना हुआ है।