वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पेमन स्वर्णबर का भव्य जनसंपर्क
नगरी
वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर का भव्य जनसंपर्क
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी पेमन स्वर्णबर ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान वार्डवासियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
प्रचार अभियान में विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, अशोक सोम, ईवीएम कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रत्याशी ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने विकासशील दृष्टिकोण को साझा किया। नागरिकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और नगर के विकास के लिए कांग्रेस को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया।
जनसंपर्क के दौरान पेमन स्वर्णबर ने जनता को आश्वस्त किया कि वे नगर की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करेंगे। उन्होंने कहा, “नगर के हर वार्ड का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता होगी। जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
वार्डवासियों के उत्साह और समर्थन को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में कांग्रेस समर्थकों ने नारेबाजी कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
आज के सफल प्रचार अभियान ने यह संकेत दे दिया कि कांग्रेस के प्रति जनता में सकारात्मक माहौल है और आगामी चुनाव में मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।