3 खिलाड़ी कर रहे वनडे डेब्यू का इंतजार, केवल इसी खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत!

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के होने वाली वनडे सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है। भारतीय टीम का जो स्क्वाड इस सीरीज के लिए चुना गया है, उसमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने वनडे डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये तो तय है कि तीनों का मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन एक खिलाड़ी का तो डेब्यू हो ही जाएगा। हो सकता है कि पहले वनडे में ही उस खिलाड़ी को अपना पहला एक दिवसीय मैच खेलने का मौका मिल जाए। हालांकि तस्वीर तभी साफ होगी, जब 6 फरवरी को कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए बीच मैदान में आएंगे।
वरुण चक्रवर्ती की अचानक की गई टीम में एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन अचानक बड़ा फैसला लेते हुए सेलेक्टर्स ने 4 फरवरी की शाम को बताया कि वरुण चक्रवर्ती भी इस सीरीज के लिए टीम में होंगे। हालांकि स्क्वाड से बाहर तो किसी को नहीं किया गया है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो गई है। वरुण चक्रवर्ती अब तक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वे हर मैच खेले और विकेट भी निकाले। यही वजह रही कि उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को भी वनडे डेब्यू का इंतजार
अब वरुण चक्रवर्ती को अपने वनडे डेब्यू का इंतजार है। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने भी अभी तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रहते इस बात की संभावना काफी कम है कि यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में अपना डेब्यू कर पाएं। वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी हैं। ऐसे में हर्षित राणा को भी अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। वैसे तो बीसीसीआई ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि कुलदीप यादव पहला मैच शायद न खेल पाएं, इसीलिए वरुण चक्रवर्ती को अचानक टीम में शामिल किया गया है। यानी उनका डेब्यू तो करीब करीब तय है।
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे)
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।