
महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत आज जनपद पंचायत पिथौरा और बागबाहरा में मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न हो रहा है।
बागबाहरा के मतदान केंद्र मोहंदी एवं अरंड मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया, और वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में पिथौरा और बागबाहरा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदाता स्वस्फूर्त रूप से आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे लोकतंत्र की मजबूती का संदेश मिल रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सभी केंद्रों में छांव,बिजली,पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
दोपहर 01 बजे तक दोनों विकासखंड में कुल 48.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें पुरुष 43.34 और महिला 52.72 प्रतिशत मतदान हुआ है।
[2:09 pm, 20/02/2025] +91 79 7000 6575: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025
द्वितीय चरण – मतदान रिपोर्ट दोपहर 01:00 बजे तक।
जनपद पंचायत: पिथौरा एवं बागबाहरा
पुरुष – 43.34 प्रतिशत
महिला _ 52.72 प्रतिशत
अन्य – 0 प्रतिशत
औसत _ 48.13 प्रतिशत