
मुंबई। उर्फी जावेद हमेशा ही अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं। जहां वो हमेशा अपने ऊटपटांग कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, वहीं इस बार दुल्हन वाले अंदाज को लेकर खबरों में हैं। उर्फी लहंगे और जूलरी से पूरी लदी हुई दिख रही हैं। हालांकि, लोगों ने उर्फी के इस लुक पर भी मजेदार बातें कही हैं।
टीवी एक्ट्रेस उर्फी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। उर्फी अपनी बेबाकी और अपने अंदाज के लिए भी खूब खबरों में रहती हैं। इस वक्त उर्फी शादी वाले जोड़े में दिख रही हैं और लोग उनके इस अंदाज को देखकर हैरान हैं।
लोगों के लिए उर्फी का ये लुक हैरान करने वाला है
उर्फी इन झलकियों में किसी रानी-महारानी से कम नहीं दिख रहीं। उर्फी जावेद ने लाल और गोल्डन लहंगा पहना है और जूलरी से लदी दिख रहीं। उर्फी नथ में काफी जंच रही हैं और फैन्स उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। लोगों के लिए उर्फी का ये लुक हैरान करने वाला है।