12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने उतरेगा भारत, न्यूजीलैंड से मिलेगी कड़ी टक्कर, दो बजे टॉस

नई दिल्ली। कोहली और रोहित के अलावा उपकप्तान शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से भी उपयोगी योगदान की उम्मीदें होंगी।
गिल और श्रेयस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राहुल और पांड्या ने भी अपना काम किया। अब इन सभी को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को खिताब दिलाना होगा।
पिछले कुछ समय से 20-30 रन बनाकर संतुष्ट दिख रहे रोहित को रवैये में बदलाव करके क्रीज पर लंबे समय तक टिकना होगा। इससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर से दबाव कम होगा । मैट हेनरी के चोटिल होने से भी वह राहत महसूस कर रहे होंगे क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने अतीत में उन्हें काफी परेशान किया है। रोहित से बड़े योगदान की अपेक्षा होगी जबकि कोहली ऐसा करते आ रहे हैं। पिछली पांच पारियों में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर पुराने दिनों की यादें ताजा करा दी हैं।