मनेंद्रगढ़ में श्रमिकों को मिल रहा सम्मान और भोजन – शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना बनी सहारा

एमसीबी । नगर पालिका परिषद परिसर, सब्जी मंडी के पास, मनेंद्रगढ़ में 29 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना के तहत श्रमिकों के लिए संचालित कैंटीन की शुरुआत की गई थी।
अब एक महीने बाद यह योजना श्रमिकों के बीच आशा और संतोष का प्रतीक बन चुका है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिदिन 250 से 300 श्रमिकों को मात्र 5 रुपये में गरम, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है।
भोजन में दाल, चावल, ताज़ी सब्जी, पापड़, मठ्ठा और अचार शामिल होता है।अब तक 8000 से अधिक श्रमिक इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।
एक हितग्राही नीरज कुमार केवट ने बताया कि
“पहले काम नहीं मिलने पर भूखे ही लौटना पड़ता था। अब कम से कम यह चिंता नहीं रहती कि खाना कहाँ से मिलेगा। ये योजना हमारे लिए वरदान जैसी है।” श्रम विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य न केवल श्रमिकों को सस्ता भोजन देना है, बल्कि उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करना है।
इस योजना का अन्य उद्देश्य गैर पंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन करना एवं उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करना। मनेंद्रगढ़ के सब्जी मंडी में स्थित यह कैंटीन श्रमिकों के लिए एक सशक्त सहारा बन गई है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए आगे भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह योजना दर्शाती है कि सरकारी प्रयास जब ज़मीन पर सही ढंग से क्रियान्वित होते हैं, तो वे समाज के सबसे ज़रूरतमंद वर्ग की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।