देशब्रेकिंग न्यूज़विदेश
Trending

गाजा में इजराइली हमलों में नौ लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे

गाजा। बीती रात और रविवार को हुए इजराइली हमलों में नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नासिर अस्पताल के अनुसार दो हमले दक्षिणी शहर खान यूनुस में तंबुओं पर हुए, जिनमें दो बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गई। अस्पताल के अनुसार तीसरे हमले में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।

तीनों हमलों में मारे गए लोगों के शव नासिर अस्पताल लाए गए थे। इजराइली सेना ने केवल आतंकियों को निशाना बनाने और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने से बचने का प्रयास करने की बात कही है।

ताजा हमलों के बारे में इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इजराइल ने 10 सप्ताह से अधिक समय से गाजा में भोजन और दवाओं समेत सभी तरह की चीजों की आपूर्ति पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है।

इजराइल इसे बंधकों की रिहाई के लिए हमास पर दबाव बनाने की रणनीति बता रहा है। इजराइल ने युद्धविराम को तोड़कर मार्च में दोबारा हमले शुरू किए थे। युद्धविराम के दौरान इजराइल के 30 से अधिक बंधकों की रिहाई हुई थी।

सहायता समूहों ने कहा कि खान-पान के सामान की किल्लत होती जा रही है और बड़े पैमाने पर लोग भूख के शिकार हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति इस सप्ताह पश्चिम एशिया क्षेत्र की यात्रा के तहत सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। हालांकि वह इजराइल नहीं जाएंगे। ट्रंप प्रशासन इजराइल को पूर्ण समर्थन देने की बात कहता रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker