खेलब्रेकिंग न्यूज़
Trending

लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया

आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मिशेल मार्श ने आईपीएल का पहला शतक लगाया। उन्होंने 64 गेंद में 117 रन की पारी खेली।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी

स्कोर: 235/2 (20 ओवर)
लखनऊ की बल्लेबाजी

मिशेल मार्श: 117 रन (64 गेंदों में, 10 चौके, 8 छक्के)- मैन ऑफ द मैच।
निकोलस पूरन: नाबाद 56 रन
एडम मार्क्रम: 36 रन
ऋषभ पंत: नाबाद 16 रन

जीटी की गेंदबाजी

अरशद खान और साई किशोर को एक-एक विकेट
राशिद खान महंगे साबि हुए (2 ओवर, 26 रन, 0 विकेट)
गुजरात टाइटंस (GT ) की पारी

स्कोर: 202/9 (20 ओवर)
गुजरात की बल्लेबाजी

शाहरुख खान: 57 रन (29 गेंदों में)
रदरफोर्ड: 38 रन
जोस बटलर: 33 रन
शुभमन गिल: 35 रन
लखनऊ की गेंदबाजी

विल ओरूर्के: 3 विकेट
आवेश खान और आयुष बडोनी: 2-2 विकेट
आकाश सिंह और शाहबाज अहमद: 1-1 विकेट

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker