अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

पैसा डबल करने का झांसा देकर 10.50 लाख की ठगी, गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नकद और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 10 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं। ग्राम मलगा भटगांव निवासी धजनाथ देवांगन ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी इरफान अंसारी ने उसे पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 6 लाख रुपए नकद और 1.5 लाख रुपये फोनपे से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। यानी कुल 7.5 लाख रुपए की ठगी की गई थी।

इसके अलावा, आरोपी ने गांव के ही महीबुद्दीन से भी 3 लाख रुपए इसी तरीके से ऐंठ लिए।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए DIG व SSP प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी भटगांव को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों से पूछताछ के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि इरफान अंसारी ने अपने साथी विकेंद्र जगने के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपी विकेंद्र जगने, (32 वर्ष) निवासी ग्राम जाम, वार्ड नंबर 20, थाना कटंगी, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) और इरफान अंसारी, (32 वर्ष) निवासी ग्राम दतिमा, थाना बिश्रामपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने
धोखाधड़ी की योजना बनाकर पैसा दोगुना करने का झांसा देने की बात कबूल की है। आरोपियों की निशानदेही पर लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें कई डिजिटल सबूत मिले हैं। इन सबूतों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और लोगों को भी इसी तरीके से ठगा तो नहीं गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस को 4 दिन की रिमांड मिली है ताकि बाकी पीड़ितों की पहचान और ठगी की राशि की रिकवरी की जा सके।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker