
सूरजपुर। सूरजपुर के ग्राम नेवरा में एक कोयला लदा ट्रेलर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब भैयाथान की ओर से आ रहा ट्रेलर ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के नेवरा गांव की है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।