मोबाइल एप पर अपना चेहरा दिखाते ही हो जाएगा राशनकार्ड धारक का ई-केवाईसी

रायपुर। उचित मूल्य दुकान के राशन कार्ड धारकों को अब तक ई-केवाईसी कराने के लिए राशन दुकानों में जाकर ई-पॉश मशीन में आधार को मशीन से लिंक कराने के साथ अपनी अंगुली का फिंगर स्कैनिंग कराना पड़ता है।
इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अब राज्य में भी मोबाइल फेस एप्लीकेशन एप लांच होने जा रहा है।
इस एप से कार्ड धारक घर बैठे दो मिनट के अंदर अपने एंड्राइड मोबाइल पर एप डाउनलोड कर आसानी से अपना केवाईसी कर सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान फेस स्कैन होते ही केवाईसी हो जाएगा।
इस तरह पलक झपकते हो जाएगा केवाईसी
गुगल से पहले मेरा केवाईसी और आधार फेस आरडी (kyc-Aadhaarfacerd) एप डाउनलोड करना होगा। एप के खुलने पर अपना राज्य चुनना होगा। इसके बाद वेरिफाई लोकेशन का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर इंटर करना है। इसके बाद ओटीपी नंबर आएगा। इसके बाद ओटीपी और केप्च कोड (Captcha Code) डालते ही क्लिक करने पर आपका स्क्रीन में डीटेल जाएगा। इसके बाद नीचे फेस ई-केवाइसी का बटन पर क्लिक करना है। इसे क्लिक करते ही मोबाइल कैमरा ऑन हो जाएगा, जिस पर खुद का चेहरा दिखाते ही केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।