
रायपुर । राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में मानसून का सबसे ज्यादा प्रभाव प्रदेश के उत्तरी जिलों और सरगुजा संभाग में देखा जा सकता है। जहां भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।
बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से बुधवार को बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसे लेकर विभाग प्रशासन की ओर से आम लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।