अन्यखेल
Trending

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना ऐसा कीर्तिमान

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की है। गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और दोहरा शतक जड़कर ही दम लिया है।

शुभमन गिल ने किया बड़ा कमाल
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके बाद दूसरे दिन भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने खराब गेंदों पर भरपूर प्रहार किया। वहीं अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। अब उन्होंने दोहरा शतक लगा दिया है और अब वह 222 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय टेस्ट कप्तान ने इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाया है। गिल से पहले कोई भी भारतीय टेस्ट कप्तान इंग्लैंड में दोहरा शतक नहीं लगा पाया था। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में इंग्लैंड में 179 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब गिल ने उनका रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है और आगे निकल गए हैं।

कोहली का कीर्तिमान छूटा पीछे
शुभमन गिल विदेशी धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। गिल से पहले भारतीय कप्तान के तौर पर विदेश में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्हीं की धरती पर 200 रनों की पारी खेली थी, तब वह ही टीम इंडिया के कैप्टन थे।

बड़े स्कोर की तरफ टीम इंडिया की निगाहें
शुभमन गिल अभी क्रीज पर 222 रन बनाकर मौजूद हैं। उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी मिशाल मिलना बहुत ही मुश्किल है। उनके अलावा टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी खेली है। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने अभी तक 496 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर गिल और सुंदर मौजूद हैं। ये दोनों प्लेयर्स टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे। इंग्लैंड के लिए अबी तक क्रिस वोक्स ने दो विकेट, ब्रायडन कार्से, जोस टंग, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट चटकाया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker