
महासमुंद। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 1 जुलाई 2025 की शाम की है, जब अधिकारी अपने कार्य निपटाकर कोमाखान से मोटरसाइकिल (क्र. CG06GL6300) में सवार होकर अपने घर महासमुंद, रमनटोला लौट रहे थे।
रास्ते में ग्राम ओंकारबंद सोसायटी के पास NH 353 पर बरगद वृक्ष के पास पहुंचे ही थे कि महासमुंद की ओर से आ रही सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर (क्र. OD08A7455) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में अधिकारी का दाहिना घुटना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और फ्रैक्चर हो गया।
घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें रायपुर के VY अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज अभी जारी है। अधिकारी ने बताया कि वे फिलहाल चलने-फिरने में असमर्थ हैं।
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125(A), 125(B) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।