अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बोर वायर चोरी करते पकड़े गए तीन युवक, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

पिथौरा। ग्राम अठ्ठारगुडी और सराईटार में खेतों के बोर से केबल वायर चोरी की घटनाओं के बीच शुक्रवार शाम एक बड़ी घटना सामने आई। तीन युवकों को ग्रामीणों ने केबल वायर जलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

पिथौरा निवासी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि उसके खेत में लगे चार बोरों से केबल वायर काटकर चोरी कर लिए गए थे। संदेह के आधार पर खोजबीन करते हुए उन्होंने कॉलेज के पीछे खेत के पास तीन युवकों को जले हुए वायर के साथ देखा।

आसपास के किसानों की मदद से सभी ने मिलकर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक साहू, प्रकाश यादव और सूरज साहू, निवासी लहरौद, थाना पिथौरा के रूप में हुई है। अन्य किसानों ने भी अपने-अपने खेतों से वायर चोरी की पुष्टि की।

ग्रामीणों ने आरोपियों को जले हुए वायर के साथ थाना पिथौरा पहुंचाया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker