तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर

बसना। ग्राम दलालखार निवासी धनीराम रात्रे ने 2 जुलाई 2025 को वे अपने माता-पिता और एक अन्य व्यक्ति भारत जगत के साथ भूमि रजिस्ट्री के कार्य हेतु पिथौरा गए थे।
दोपहर करीब 3 बजे रजिस्ट्री कार्य के बाद वे अपनी माता भोजमोती रात्रे के साथ मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06 GU 5046) से घर लौट रहे थे।
ग्राम भोकलूडीह स्थित एनएच-53 रोड के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक (क्रमांक CG05 AN 3856) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में उनकी माता पीछे गिर गईं, जिससे उनके बाएं पैर की जांघ में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल डायल 112 की सहायता से सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रायपुर के आशादीप अस्पताल में रेफर किया गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी धनीराम के पिता सुरेन्द्र रात्रे और भारत जगत रहे। पीड़ित ने 12 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।