
रायपुर । सावन माह के प्रथम रविवार 13 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर सरजू बांधा मुक्तिधाम के मुख्य द्वार के पास भोलेनाथ की रुद्राभिषेक और भस्म आरती हुआ मुख्य यजमान श्रीमती लता संजय चंद्राकर रहे।
उक्त अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव लाल यादव ,श्रीमती संगीता यादव, सचिव गोवर्धन झंवर ,रेखा झंवर,संजय चंद्राकर ,श्रीमती लता चंद्राकर ,राजू वर्मा ,ममता वर्मा, उपेंद्र करवा, युवराज सिंह राजपूत, ऋषि लोया, श्रीमती मीना यादव, श्रीमति कलावती शुक्ला, संगीता यादव,रामेश्वरनाथ यादव,राजा धनगर सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।