अन्यअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

10 लाख रुपये से भरी ATM मशीन उखाड़ कर ले गए लुटेरे

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में चोरों का हौसला बुलंद है। बेंगलुरु के पास आनेकल से ATM मशीन चोरी की घटना सामने आई है। अत्तिबेले इलाके में केनरा बैंक के ATM को दो बदमाशों ने कल आधी रात के बाद चुरा लिया। दोनों बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर उसे टेम्पो में भरकर बैंक से दूर ले गए। मंगलवार तड़के चोर जब सड़क के किनारे झड़ियों में मशीन को तोड़ने की कोशिश करने लगे तो आस-पास से गुजरते लोगों की नज़र पड़ गई।

डर के नाते चोर हुए फरार

राहगीरों को शक हुआ तो डर के मारे दोनों लुटरे वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अत्तिबेले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन को जब्त कर लिया। इस मशीन में 10 लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

पहले भी सामने आए हैं इस तरह के मामले

इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमाओं के पार सक्रिय चोरों के एक गिरोह ने इसी साल जुलाई में सरजापुर मेन रोड पर एक एटीएम कियोस्क से 16 लाख रुपये उड़ा लिए। एटीएम की सुरक्षा एजेंसी द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, बेलंदूर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (एक आवास घर, या परिवहन के साधन या पूजा स्थल में चोरी) और 331 (अतिक्रमण या घर में सेंध लगाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

चोरों ने एटीएम कियोस्क में प्रवेश किया और मशीन को गैस कटर से खोलने के बाद, तीन मिनट से भी कम समय में पूरे ऑपरेशन को अंजाम देकर पैसे निकाल लिए।

सीसीटीवी कैमरे के लेंस को पेंट से काला करने से पहले मिले फुटेज में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिसने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को शॉल में लपेटा हुआ है। घटना की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डीएच को बताया कि संदिग्धों ने मशीन का पिछला हिस्सा खोला और नकदी चुरा ली।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल से ज्यादा का अनुभव। विजन न्यूज़ सर्विस में कार्यरत हूँ । महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker