
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मौसम बदला-बदला नजर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यह प्रणाली ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय चक्रीय परिसंचरण के साथ बनी हुई है।
इसके प्रभाव से आज 17 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं, सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
बता दें कि मानसून द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से होते हुए ग्वालियर, दक्षिण-पश्चिम बिहार, पुरुलिया, कोंटाई होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यह सिस्टम दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश को और ज्यादा सक्रिय कर सकता है।