सरायपाली: बैदपाली मोड़ पर सड़क दुर्घटना, लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज

सरायपाली। ग्राम जोगीडीपा निवासी एक किसान 17 जुलाई 2025 की सुबह अपने परिवार के साथ सरायपाली अस्पताल जा रहा था, तभी बैदपाली मोड़ मेन रोड क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी कार को टक्कर मार दी।
पीड़ित ने बताया कि वह स्वयं अपनी कार क्रमांक CG06 HD 9920 को चला रहा था और करीब सुबह 9 बजे के आसपास बैदपाली मोड़ पर सड़क पार करने के लिए अपनी कार को किनारे खड़ा किया था।
तभी उड़ीसा की ओर से आ रहे टाटा कंपनी के वाहन क्रमांक CG04 NC 5966 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उनकी कार के सामने बाईं ओर जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कार में बैठे किसी भी परिवार सदस्य को चोट नहीं आई।
पीड़ित ने वाहन चालक के खिलाफ थाना सरायपाली में शिकायत दर्ज कराई है और उचित कार्रवाई की मांग की है।