गांजे से भरी कार ने बाइक को मारी टक्कर, 01 कि मृत्यु 2 घायल
राहुल भोई-महासमुंद..-
नेशनल हाईवे 353 हाडाबंद ओवरब्रिज पर कार और बाइक की टक्कर, मे एक की मौत तुरंत स्पाट में हो गया,वही 02 घायलों को डायल 112 कि मदद से जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गए जिनकी हालत नाज़ुक होने पर उनको स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांजा तस्कर तेज रफ्तार स्वीफट डिजायर कार में सवार क्रमांक OR 07 Z 0093 ने बागबाहरा विकासखण्ड खुटेरी से खेती कार्य कर अपने गांव खल्लारी के पास मुड़ियाढीह मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 KA 3286 में लौट रहे थे, तभी तेज रफ़्तार कार ने सामने से आकर टक्कर मार दी। जिसमें खोमन पटेल उम्र लगभग 40 वर्ष कि तुरंत मृत्यु हो गया। उनकी पत्नी निर्मला पटेल उम्र लगभग 33 वर्ष, गुमान पटेल उम्र 40 वर्ष का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
हादसे के बाद कार सवार व्यक्ति तुरंत फरार हो गए तभी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवारों को तुरंत एक बड़ी गाड़ी जिसको स्कार्पियो बता रहे है उसमें सवार होकर फरार हुए। दुर्घटना स्थल में मिली कार के बारे में खल्लारी थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग ने बताया कि उक्त कार में 1 किंवटल 90 किलोग्राम का गांजा बरामद किया गया है । इसके अलावा कार में 02 मोबाइल फोन एवं एक आधार कार्ड मिला है, जिसके हिसाब से पतासाजी जारी है