रायपुर: जलभराव से परेशान लोगों ने किया हाईवे जाम, 2 किमी तक लगा ट्रैफिक

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को जलभराव की समस्या से नाराज लोगों ने मुंबई-हावड़ा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर कॉलोनी के रहवासियों ने जल निकासी की समस्या से तंग आकर परिवार के साथ काली माता मंदिर के पास सड़क पर बैठकर विरोध दर्ज कराया।
इस विरोध के कारण हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। जाम की शुरुआत कुशालपुर-भाठागांव मार्ग से हुई, जो धीरे-धीरे दोनों तरफ फैल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया।
हैरानी की बात यह रही कि चक्काजाम की जानकारी काफी देर तक जिला प्रशासन को नहीं मिली, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक टीम जाम खुलवाने की कोशिश में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उनकी कॉलोनी से जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।