कोमाखान : शिकायत के बावजूद तोड़ दिया गरीब किसान का आशियाना, पीड़ित ने की न्याय की मांग

महासमुंद(कोमाखान)। ग्राम खट्टी निवासी शिवचरण कुर्रे ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो व्यक्तियों ने मिलकर उसके कच्चे मकान को जबरन तोड़ दिया।
पीड़ित किसान का कहना है कि उसने पांच माह पहले शासकीय भूमि पर 12×15 फीट का कच्चा मकान बनाया था, जिस पर उसने लगभग ₹50,000 खर्च किए थे।
शिवचरण के अनुसार, गांव के कौशिक राम पटेल और जोगेन्द्र पटेल उसे पहले से ही मकान हटाने की धमकी दे रहे थे। दिनांक 25 जुलाई 2025 को इन दोनों ने मिलकर जेसीबी से उसका मकान पूरी तरह से तोड़ डाला। घटना की जानकारी उसके भाई गौकरण कुर्रे ने दी।
जब पीड़ित ने अगले दिन मकान तोड़ने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं और धमकी दी कि जो करना है कर लो।
इस घटना को लेकर पीड़ित ने थाना कोमाखान में शिकायत दर्ज कराई है और तहसील कार्यालय में भी संबंधित प्रकरण की जानकारी दी है, जहां पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार कर जमा किया गया है।
शिवचरण ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों आरोपियों और जेसीबी ऑपरेटर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे न्याय दिलाया जाए।