
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बाद अब मादा हाथी अपने शावक के साथ जशपुर में उत्पात मचा रही है। जशपुर जिले के बालाझार गांव में इन हाथियों ने किसान समेत दो लोगों को कुचल दिया, मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पिछले पांच दिनों में यह हाथी छह लोगों की जान ले चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल से लगे पत्थलगांव क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पास हाथी ने वन विभाग की टीम और वाहन पर हमला कर दिया।
मादा हाथी ने वन विभाग की खड़ी स्कार्पियों को नुकसान पहुंचाया। वहीं स्कूल में मौजूद बच्चों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसके अलावा स्कॉर्पियो वाहन चालक समेत तीन लोग भी हाथी से किसी तरह बचकर भाग निकले।
बता दें कि, बीते पांच दिनों में यह हाथी छह लोगों की जान ले चुकी है, जिनमें से चार की मौत रायगढ़ जिले में और दो की मौत जशपुर जिले में हुई है।
हाथी के डर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, कई गांवों में दिन और रात सन्नाटा पसरा हुआ है। अंगेकेला में 3 साल के बच्चे, मोहनपुर में एक महिला व एक पुरुष को मौत के घाट उतार दिया था।
इसके अलावा दोनों गावों में 5 मकानों को भी ढहा दिया था।
इस तरह अब तक हाथियों द्वारा कई लोगों की जान लेने के साथ 8 मकानों को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है।
वन विभाग की टीम अंगेकेला जंगल क्षेत्र में हाथी और उसके शावक ने भेलवाटोली गांव में एक मकान के परछी की दीवार को तोड़ दिया। बांसदांड गांव में दो कच्चे मकानों को तोड़ दिया।