
बसना। चौकी भंवरपुर पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई ग्राम केंवटापाली से मुनगाडीह जाने वाले पक्के मार्ग के किनारे की गई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गंधर्व कुर्रे, पिता ज्योधा प्रसाद कुर्रे, उम्र 32 वर्ष, निवासी मुनगाडीह, थाना बसना के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक नीले रंग के 100 लीटर प्लास्टिक ड्रम में रखी लगभग 40 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब (40,000 एमएल) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8,000 रुपये आंकी गई है।
इस संबंध में प्रआर 51 वृंदावन भोई द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में आरक्षक 573 हिरेन्द्र भार्गे के साथ गवाह राजकुमार भारद्वाज और आकाश लहरे भी उपस्थित थे।
आरोपी से शराब संबंधी दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उसे मौके पर ही धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद शराब को मौके पर सीलबंद कर पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना बसना में अपराध क्रमांक 0/2025 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।