
धमतरी। ग्राम गुजरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने नाती और उसके मित्र के साथ हुए सड़क हादसे की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि 1 अगस्त 2025 की शाम वे ग्राम अमलीडीह में पारिवारिक कार्य से गए थे, तभी शाम करीब 4:30 बजे गांव के गौकरण साहू ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके नाती वेदप्रकाश (विक्की) साहू और वेदनारायण ध्रुव मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 05 AN 3817) से धमतरी की ओर जा रहे थे।
करीब 4 बजे ग्राम तेलीनसत्ती के पास स्थित नीलम कृषि केंद्र के पास एक स्वराज ट्रैक्टर (क्रमांक CG 05 AM 5944) के चालक ने गलत साइड से तेज व लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर चलाकर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए तत्काल एकता अस्पताल, धमतरी में भर्ती कराया गया।
वेदप्रकाश को सिर के पीछे और दाहिने पैर में चोटें आई हैं, वहीं वेदनारायण के दाहिने पैर में गंभीर चोट पहुंची है। पीड़ित परिवार ने 2 अगस्त को गौकरण साहू और अमरदीप साहू के साथ मिलकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।