छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
बसना: भगत देवरी में गूंजे “बोल बम” के नारे, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बसना। पवित्र सावन सोमवार के अवसर पर ग्राम भगत देवरी में कावड़ यात्रा और भोलेनाथ की भक्ति में पूरा गांव सराबोर हो उठा। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह से कावड़ यात्रा निकालते हुए “बोल बम” के जयकारे लगाए।
भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें खीर, पूरी, सब्जी सहित अन्य व्यंजन परोसे गए।
ग्रामवासी सूरज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ पूजा-अर्चना और भंडारे में भाग लिया। आयोजन का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत गहरा है।
श्रद्धालुओं की सेवा में गांव के युवाओं की भी अहम भूमिका रही। सावन के इस पावन पर्व पर पूरा वातावरण शिवमय हो गया।