एम-पैक्स के व्यापार विविधिकरण” पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

महासमुंद। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC), सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज महासमुंद जिले में “एम-पैक्स के व्यापार विविधिकरण” विषय पर एक दिवसीय भौतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होटल आकासिया के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के 100 से अधिक पैक्स सदस्यों ने सहभागिता की।
यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं सहकारिता मंत्रालय की स्थापना के सफल चार वर्षों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। सहकारिता मंत्रालय द्वारा निर्धारित 60 नई पहलों में से एक महत्वपूर्ण पहल “एम-पैक्स के व्यापार विविधिकरण” पर जानकारी साझा करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण रखा गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य संयोजक NCDC क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के क्षेत्रीय निदेशक श्री किंचित जोशी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण सत्रों को गंभीरता से सुनने, समझने और विषय विशेषज्ञों से संवाद स्थापित करने का आग्रह किया। साथ ही NCDC द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर लाभ उठाने हेतु भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री द्वारिका नाथ, उपायुक्त (सहकारिता) एवं उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, महासमुंद ने सहकारिता मंत्रालय की प्रमुख पहलों, मॉडल उपनियमों, CSC संचालन एवं पैक्स के कंप्यूटरीकरण पर विस्तृत व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में श्री अविनाश शर्मा, नोडल अधिकारी, DCCB रायपुर शाखा महासमुंद ने एम-पैक्स की भूमिका और महत्व पर अपने विचार साझा किए।
इसके उपरांत NABARD के जिला विकास प्रबंधक श्री प्रियवृत साहू ने एम-पैक्स के व्यापार विविधिकरण के विकल्पों जैसे कृषि यंत्रीकरण, गोदाम निर्माण, मत्स्यपालन, डेयरी जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं और उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के एक अन्य सत्र में NCDC की विभिन्न योजनाओं व वित्तीय सहायता के स्वरूप की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को उपयुक्त प्रस्ताव सृजन हेतु मार्गदर्शन दिया गया और उन्हें क्षेत्रीय पुरस्कार 2025 हेतु आवेदन शीघ्र भेजने के लिए भी प्रेरित किया गया।