छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, आरोपी पर मामला दर्ज

बसना। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम धानापाली पेट्रोल पंप के पास शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में 40 वर्षीय मोहित कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।

मोहित ग्राम कोटनदरहा निवासी हैं और कृषि व मजदूरी का कार्य करते हैं। वे 9 अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों के घर राखी बंधवाकर स्कूटी से घर लौट रहे थे।

घटना के समय मोहित धानापाली पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भरवाने के लिए दाहिनी ओर मुड़ने का इशारा कर रहे थे और इंडिकेटर भी चालू था।

तभी पीछे से ग्राम खोकसा निवासी अश्वनी चौहान, पिता श्यामलाल चौहान, बिना नंबर की एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल को तेज और लापरवाही से चलाते हुए आए और उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में मोहित के दाहिने पैर में घुटने के नीचे और एड़ी के ऊपर गंभीर चोट आई, साथ ही हाथ में भी चोटें आईं।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी का नाम-पता पूछकर उसे चिन्हित किया। पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 0/25, धारा 281 व 125(ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker