
बसना। बसना-पदमपुर रोड पर रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में उड़ीसा के जिला बरगढ़ के ग्राम डोंगरीपाली निवासी 42 वर्षीय जगजीवन मिरी की मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, जगजीवन मिरी बसना में वृंदावन कोसरिया के यहां काम से आए थे और दोपहर करीब 3:40 बजे हीरो पैशन प्रो बाइक (क्रमांक OD17 P 5983) से घर लौट रहे थे।
ग्राम छोटेडाभा के पास सरस्वती राइस इंडस्ट्रीज के सामने गढ़फुलझर की ओर से आ रही वेगनआर कार (क्रमांक CG 06 GW 4987) के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई और काफी खून बहा।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल बसना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।