छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ का वैश्विक मंच पर नेतृत्व करेंगे मुख्यमंत्री साय

रायपुर । छत्तीसगढ़ अब वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है।

जापान के ओसाका में 13 अप्रैल से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2025 में राज्य अपनी धरोहर और विकास यात्रा का प्रदर्शन करेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विशेष आमंत्रण मिला है।

एक्सपो का मुख्य विषय है “Designing Future Society for Our Lives” और इसके तीन उप-विषय “Saving Lives”, “Empowering Lives” और “Connecting Lives” रखे गए हैं।

सीएम बोले – छत्तीसगढ़ बनेगा वैश्विक निवेश केंद्र

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस आयोजन में भागीदारी राज्य की सांस्कृतिक और तकनीकी प्रगति को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश-अनुकूल कारोबारी केंद्र के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत करेगा और औद्योगिक विकास के मानचित्र पर नई जगह बनाएगा।

भारत मंडप बनेगा आकर्षण का केंद्र

भारत इस एक्सपो में “भारत मंडप” नामक पैवेलियन के माध्यम से अपनी बड़ी उपलब्धियों को प्रस्तुत कर रहा है। यहां योग सत्र, भरतनाट्यम, बॉलीवुड फिल्में और विशेष चंद्रयान ज़ोन दर्शकों को आकर्षित करेंगे।

ढोकरा कला से जीता दिल

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पहल के तहत छत्तीसगढ़ की ढोकरा धातु कला पहले ही वैश्विक दर्शकों को अपनी अनूठी शिल्पकला से मोहित कर चुकी है।

अब छत्तीसगढ़ ओसाका के युमेशिमा आइलैंड स्थित विशाल एक्सपो स्थल पर अपना राज्य स्तरीय स्टॉल स्थापित करेगा। यह अवसर भारत सरकार के भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के आमंत्रण पर मिला है। इस दौरान छत्तीसगढ़ इस्पात मंत्रालय के साथ भी सहयोग करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की उपस्थिति हमारी उपलब्धियों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगी और राज्य को एक उभरते निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी।”

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker