छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

रायपुर: मंत्रिमंडल विस्तार टला, राजनीतिक उठापटक के बीच सस्पेंस बरकरार…

रायपुर । लंबे समय से चर्चा में चल रहा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार एक बार फिर टल गया है। सोमवार शाम तक विस्तार को लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन भारी राजनीतिक उठापटक और दखलंदाजी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।

राज्यपाल से मिले विधायक अग्रवाल

सूत्रों के अनुसार, शाम 5:30 बजे विधायकगणों के राजभवन पहुंचने की खबर थी। इस दौरान अमर अग्रवाल ने राज्यपाल डेका से निर्धारित समय पर मुलाकात भी की। अब यह साफ़ होगा कि यह मुलाकात कैबिनेट विस्तार को लेकर थी या केवल औपचारिक भेंट।

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व स्तर पर अंतिम सहमति न बनने के कारण विस्तार को रोकना पड़ा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट विस्तार अब कुछ और समय तक टल सकता है और यह तभी होगा जब सभी नेताओं के बीच विचार-विमर्श और दिल्ली से अंतिम सहमति बन जाएगी। विस्तार में तीन नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार 19 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में कई अहम नीतिगत निर्णयों के साथ आगामी मंत्रिमंडल विस्तार की दिशा पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker