एमआईसी में 10 एजेण्डों पर आवश्यक निर्देश
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल पर निगम एमआईसी की बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं एमआईसी सदस्य सर्वज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुन्दर लाल जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, सतनाम सिंह पनाग, रितेश त्रिपाठी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार की उपस्थिति में हुई। एमआईसी ने 11 भिन्न निर्धारित एजेंडों पर विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिये गये। छ.ग. शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पदस्थ जिला दंतेवाड़ा कलेक्टर एवं निगम के निवर्तमान आयुक्त मयंक चतुर्वेदी का महापौर एजाज ढेबर सहित सभी एमआईसी सदस्यों ने बुके देकर सम्मान किया एवं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी । वहीं नवपदस्थ निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा का महापौर सहित एमआईसी सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया। महापौर एजाज ढेबर ने निवर्तमान आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के नगर निगम में कार्यकाल एवं उनकी कार्यप्रणाली को सराहा। उन्होने आषा व्यक्त की कि दल गत राजनीति की भावना से परे उठकर शेष 1 वर्ष के कार्यकाल में रायपुर नगर निगम के माध्यम से राजधानी शहर को विकसित करने का क्रम जारी रहेगा। इस हेतु उनकी एमआईसी पूरी तरह कृत संकल्पित है। निवर्तमान आयुक्त एवं नवपदस्थ कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी ने महापौर एजाज ढेबर सहित सभी एमआईसी सदस्यों को उनके कार्यकाल में दिये गये सकारात्मक सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि सिमित संसाधनों में नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों का कर्तव्य निर्वहन वास्तव में सराहनीय रहता है। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्डो में जनता से जीवंत संपर्क कर जिस तरह कर्तव्य निभाया जाता है वह काबिले तारीफ है। नवपदस्थ आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने दंतेवाडा जिला एसडीएम के रूप में अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाए व नवपदस्थ कलेक्टर दंतेवाड़ा एवं निवर्तमान आयुक्त नगर निगम मयंक चतुर्वेदी को हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि उन्हें पूर्ण विष्वास है कि चतुर्वेदी साहब के नेतृत्व में दंतेवाडा जिला प्रशासन नई उपलब्धियां अवश्य हासिल करेगा।
महापौर एजाज ढेबर ने आयुक्त से शासन की नीति के अनुरूप वेण्डर समिति की शीघ्र बैठक बुलाने कहा । उन्होने अधिकारियों से वेण्डर समिति की बैठक में उस माध्यम से वेण्डर जोन व्यवस्थित होते तक अतिक्रमण अभियान न चलाने कहा । आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कहा कि देश में श्रीनगर व अन्य ऐसे नगरों जहां वेण्डर जोन विकास में श्रेष्ठ कार्य हुए है उसकी तर्ज पर प्रशासन के माध्यम से रायपुर में वेंडर जोन व्यवस्थित करने का कार्य एवं प्रयास करेंगे।