छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, अब तक नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई मचा हड़कंप
Corona Alert In Chhattisgarh: बस्तर में कोरोना का एक और मरीज मिल गया है। अच्छी बात यह है कि अब तक यहां नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने अब तक 26 कोरोना के मरीज मिल चुके है। इनमें अब तक 22 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने सामान्य जीवन में लौट चुके हैं। वहीं अभी भी 4 एक्टिव मरीज है। सभी की स्थिति सामान्य है।
सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सतर्क है। शासन के निर्देशानुसार जांच की जा रही है। इसी जांच के दौरान ही लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब तक नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं जो मरीज संक्रमित मिल रहा है उसे दवा से लेकर जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है।
कोरोना का रास्ता रोकने के लिए तैयार है टीम
सभी महत्वपूर्ण जगह विभाग की टीम जांच कर रही है। किसी भी हालत में कोरोना को बस्तर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत प्रमुख जगहों पर कोरोना का जांच किया जा रहा है।