अन्यदेश
Trending

TVS Motor भविष्य की प्रौद्योगिकियों पर 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाती है और अपने कुल उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत निर्यात करती है। कंपनी की 80 देशों में उपस्थिति है। कंपनी ने अपनी निर्यात हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य तय किया है।
नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह भविष्य की प्रौद्योगिकियों के डिजाइन, विकास और तैनाती के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने एक बयान में कहा, हमारा आधार इंजीनियरिंग और अनुसंधान एवं विकास है। यह क्षेत्र ठोस डिजाइन और विकास क्षमता वाले 2,000 से अधिक इंजीनियरों द्वारा संचालित है। हमारा लक्ष्य प्रौद्योगिकी के जरिए अपने ग्राहकों के जीवन की गुणवत्ता को बदलना और गतिशीलता के भविष्य को फिर से परिभाषित करना है। टीवीएस मोटर कंपनी दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाती है और अपने कुल उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत निर्यात करती है। कंपनी की 80 देशों में उपस्थिति है। कंपनी ने अपनी निर्यात हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य तय किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker