छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

महतारी वंदन योजना : तीसरे दिन भी महिलाओं में दिखा उत्साह

रायपुर । महतारी वंदन योजना के फॉर्म वितरण के तीसरे दिन भी महिलाओं में उत्साह दिखा। कालीबाड़ी नेहरू नगर की निवासी श्रीमती नम्रता सागर बताती हैं कि यह योजना बहुत अच्छी है और उनके पति की मासिक आय 7 से 8 हजार रूपये है जिससे घर खर्च चल जाता है, पर बचत नही हो पाती थी। इस राशि से अब हम बचत भी कर पाएंगे। इसी प्रकार श्रीमती अफरोज परवीन ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस उम्र में जो हमे इस योजना के माध्यम से हर महीने 1 हजार रूपये की राशि मिलेगी, उससे बहुल सहयोग मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा ने बताया ने बताया कि अब तक जिले मे 1 लाख 1 हजार 461 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज 07 फरवरी को 58 हजार 335 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें रायपुर शहरी 01 से 2 हजार 566, रायपुर शहरी 02 से 7 हजार 429, धरसींवा 01 से 12 हजार 329, धरसींवा 02 से 5 हजार 997, मंदिर हसौद से 5 हजार 339, आरंग से 8 हजार 357, अभनपुर से 10 हजार 261 और तिल्दा से 6 हजार 57 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही अबतक 3 हजार 950 आवेदन अपलोड किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker