छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

छत्तीसगढ़ के युवा अग्निवीर बनने आज से करें आवेदन

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास इंडियन आर्मी ज्वाइन करने का मौका है। अग्निवीर के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो गई है और 22 मार्च तक चलेगी। इसके लिए ऑनलाइन ही सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अप्लाय करना होगा।

अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं और 10वींं उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी, हवलदार एसएसी के पदों के लिए जारी की गई है। हालांकि पदों की संख्या सेना ने जारी नहीं की है।

भर्ती कार्यालय सूत्रों के मुताबिक ये ट्रेंड रहा है कि आवेदन की संख्या अधिक होने पर अधिक युवाओं को सेना में अग्निवीर बनने का मौका मिलता है।

इस बार अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है। अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।

ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-29652212 या 0771-2965213 पर संपर्क किया जा सकता है।

कैसे करें करें आवेदन?

ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर JCO/ OR/ Agniveer Enrolment वाले सेक्शन में जेसीओ/ ओआर/ अग्नीवीर अप्लाई या लॉगिन के लिंक को क्लिक करें।

आपसे स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा भरने को कहा जाएगा। उसे भरकर सब्मिट करें। अब अग्निवीर लॉगिन का पेज खुल जाएगा।

यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी पॉप-अप होगी, वहां कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।

अब आपको फॉर्म भरने के लिए जरूरी दिशानिर्देश मिल जाएंगे। इन्हें ध्यान से पढ़कर कंटीन्यू बटन क्लिक करें।

अब फॉर्म भरने की आगे की प्रक्रिया शुरू करें। मांगी गई जानकारी भरते जाएं।

अंत में फीस ऑनलाइन जमा करें। फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें।

अग्निवीर का फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड/ मैट्रिक यानी 10वीं का सर्टिफिकेट

हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी

लेटेस्ट फोटो की सॉफ़्ट कॉपी

मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो, इसी पर ओटीपी आएगा

एक्टिव ईमेल आईडी

क्वालिफाईंग कोर्स की मार्क-शीट

एड्रेस डिटेल

21 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन

भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह द्वारा जानकारी गई है कि साढ़े 17 से 21 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अपने पात्रता मानदंडों की अच्छे तरह से समीक्षा भी कर लें।

यह चाहिए एजुकेशन

सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 10वीं कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। जबकि अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स और अंग्रेजी) कम से से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ होनी चाहिए।

अग्निवीर स्टोर कीपर/क्लर्क पदों के लिए 12वीं कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ और अंग्रेजी और गणित/अकाउंट/बुक कीपिंग में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं। ट्रेड्समैन पदों के लिए 10वीं/आठवीं पास होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker