फसल अमृत से देशभर के किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे – परषोत्तम रूपाला
रायपुर । केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रूपाला से मनोहर गौशाला के ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने रायपुर एयरपोर्ट में मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने आत्मियता के साथ पदम डाकलिया से गौशाला के संबंध में चर्चा की। मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में वे गौशाला में माता कामधेनु के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
परषोत्तम रूपाला ने आश्वास्त किया कि गौशाला में हो रहे रिसर्च को वे देशभर में पहुंचाने का प्रयास करेंगे। फसल अमृत एक ऐसा रिसर्च है, जिससे पूरे देश के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पशु हमारे लिए कितने कीमती हैं, यह जानने की जरूरत है। गोबर, गौमूत्र हमारे लिए उपयोगी है, जिसका उपयोग मनोहर गौशाला द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान पदम डाकलिया ने मंत्री को कामधेनु माता का मोमेंटो, गौ मूत्र से बनी फसल अमृत, गोबर से निर्मित वास्तु गणेश की मूर्ति, गोबर की वैदिक माला, गौ अर्क भेंट की। साथ ही उन्हें मनोहर गौशाला में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े पशु अस्पताल के संबंध में बताया।