मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने निवेशकों को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया
Business:- एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की एक कंपनी लोगों को छप्पर फाड़ रिटर्न दे रही है. रिलायंस ग्रुप की इस कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग करके हाल में ही शेयर बाजार में लिस्ट कराया गया है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर प्राइस ने 14 प्रतिशत से अधिक छलांग लगाई है जी हां, यहां बात हो रही है रिलायंस ग्रुप की जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड की. शुक्रवार को कंपनी का शेयर लगातार 5वें दिन बढ़त का रुख लिए रहा. ये दिन में कारोबार के दौरान 14 प्रतिशत से भी अधिक चढ़कर 347 रुपए के भाव पर पहुंच गया. अगर जनवरी 2024 की शुरुआत से अब तक देखें तो इसका शेयर प्राइस 44% तक चढ़ा है.
मार्केट कैपिटलाइजेशन पहुंचा 2 लाख करोड़ के पार
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर में उछाल के बाद इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. सुबह के कारोबार में जियो फाइनेंशियल का शेयर 8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 326 रुपए पर खुला. फिर कारोबार के दौरान 347 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीते 5 दिन में कंपनी के शेयर प्राइस में 23.67 प्रतिशत की ग्रोथ आई है. जबकि 1 महीने के अंदर इसका शेयर प्राइस 41.20 प्रतिशत चढ़ गया. अगर कंपनी के लिस्ट होने से अब तक देखें तो इसके शेयर प्राइस में 58.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है.
लोगों के पास आया छप्पर फाड़ पैसा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने अपना आईपीओ 265 रुपए प्रति शेयर के भाव पर निकाला था. हालांकि बाद में अगस्त 2023 में लिस्टिंग के वक्त ये 214 रुपए तक गया और बाद में 204 रुपए तक के निचले स्तर पर भी गया. लेकिन सिर्फ 6 महीने में ही इसने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की और अब अपने निवेशकों पर छप्पर फाड़ रिटर्न बरसाया है. रिलांयस इंडस्ट्रीज ने अपने फाइनेंस सर्विस बिजनेस को अलग करके जियो फाइनेंशियल को अलग से लिस्ट कराया है. कंपनी अभी बी2बी फाइनेंस में काम करती है, जल्द ही ये इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने की योजना बना रही है