CG NEWS : इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री का किया सम्मान
Indian-Dental-Association
रायपुर । इंडियन डेंटल एसोसिएशन स्टेट ब्रांच द्वारा AGM एवं इंस्टालेशन प्रोग्राम एक निजी होटल में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहें. कार्यक्रम में डॉ राजीव सिंह अध्यक्ष सेक्रेटरी, डॉ विवेक लाठ एवं अन्य एग्जीक्यूटिव मेंबर्स ने अपने अपने पद की शपथ ली। डॉ विद्या वैद्य को छत्तीसगढ़ वुमेन डेंटल कौंसिल का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया. मंत्री श्याम बिहारी ने अपने उदबोधन में नर्सिंगहोम एक्ट के तहत आने वाली दिक्कतों के निवारण के बारे में आश्वस्त किया।
गांव ग़रीब एवं किसानों के लिए सरकारी व्यवस्था में डेंटल सेवाओ की वृद्धि के लिए प्रावधान बनाने की बात कही. स्टेट लेवल शासन् द्वारा में दूरस्थ इलाको में डेंटल कैम्प लगाकर दंत रोग़ों के प्रति जागरूकता फैलाने की इच्छा ज़ाहिर की. आयुष्मान योजना में डेंटल पैकेजेज जोड़ने के लिए उन्होंने योजना को दोबारा रिव्यू करने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ राजेश खेमका, डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ विजय अग्रवाल, रजिस्ट्रार डॉ अमित वास्ति, डॉ अरविंद कुमार, डॉ विपिन अरोड़ा, डॉ दीपक जैन, डॉ. आशुतोष खेत्रपाल, डॉ. आभाष शुक्ला, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. शाहिद, डॉ. वैभव तिवारी, डॉ सी किरन एवं बस्तर सरगुजा समेत सभी डिस्ट्रिक्ट से क़रीब 100 से अधिक डेंटिस्ट विशेष रूप से शामिल हुए.कार्यक्रम का संचालन डॉ वर्षा गोस्वामी ने किया।