जापान में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 की तीव्रता

जापान:- दुनियाभर में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है। हर दिन दुनिया में कहीं न कहीं भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा। कुछ देशों में तो अक्सर ही भूकंप आते हैं और इनमें जापान (Japan) भी शामिल है। आज, सोमवार, 26 फरवरी को भी जापान में भूकंप आया। यह भूकंप ओज़ू (Ozu) से 19 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 रही। भारतीय समयानुसार जापान में यह भूकंप सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर आया। जापान की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
भूकंप के मामलों में इजाफा है गंभीर
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा गंभीर है।