छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : सदन में उठा साडा मुद्दा, विधायक ने की समय सीमा निर्धारित करने की मांग

general issue raised in the house

रायपुर । भिलाई के स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (साडा) के 293 प्लाट स्वामियों की समस्या का शीघ्र समाधान होगा। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने आज विधानसभा में कहा कि 8 अगस्त 2023 को ही कलेक्टर को संपत्ति अंतरण का अधिकार दे दिया गया है, शीघ्र ही कार्यवाही होगी और प्लाट स्वामियों की समस्या दूर होगी।
इस पर प्रश्नकर्ता रिकेश सेन ने मंत्री से इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शीघ्र समाधान की बात सुनते-सुनते 30 साल बीत गए हैं। 18 कलेक्टर बदल गए हैं लेकिन समस्या का अब तक समाधान नहीं हो पाया है। जो लोग कोर्ट जा रहे हैं उनका काम हो जा रहा है बाकी का नहीं हो रहा है। सेन ने कहा कि मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय घोषणा पत्र में इसे शामिल किया था। अब लोकसभा चुनाव के लिए भी जाना है। इसका शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए। मंत्री सवा ने दोहराया कि कलेक्टर को अधिकार दे दिया गया है और इसका शीघ्र निकराण कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker