मनोरंजन

एल्विश यादव के बाद मनीषा रानी बनाएंगी ये रिकॉर्ड, ‘झलक दिखला जा’ के फिनाले में खेल हो गया

Mumbai:-  साढ़े तीन महीने की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार ‘झलक दिखला जा 11’ को अपना विनर मिल गया है. कहा जा रहा है कि बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट झलक में एंट्री करने वाली मनीषा रानी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अगर उनके शो जीतने की बात सच होती है, तो ‘झलक दिख ला जा’ के इतिहास में मनीषा रानी पहली ऐसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने पुराने खिलाड़ियों को हराते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम करेंगी. पिछले साल भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री करने वाले एल्विश यादव शो के विनर बन गए थे. एल्विश रियलिटी शो के इतिहास में वो पहले कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने ‘वाइल्ड कार्ड’ होने के बावजूद अपनी जीत का परचम लहराया था.सूत्रों की मानें तो हाल ही में हुए ‘झलक दिखला जा’ के ग्रैंड फिनाले में अद्रिजा सिन्हा, शोएब इब्राहिम के साथ मनीषा रानी ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी. शो के आखिरी राउंड में अपने दोनों साथियों के मुकाबले सबसे ज्यादा वोट बटोर कर मनीषा ने ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. शो के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग मुंबई के एक मशहूर स्टूडियो में हुई थी जहां सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरैशी के साथ कई बॉलीवुड सितारे डांस के इस अंतिम जश्न में शामिल हुए.

मनीषा रानी बनीं विनर?

तीन महीने पहले शुरू हुए ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 में शिव ठाकरे, संगीता फोगाट, श्रीराम चंद्रा, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, राजीव ठाकुर, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया, आमिर अली जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हुए थे. सोनी टीवी के इस डांस रियलिटी शो को और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख, आवेज दरबार, ग्लेन सल्डाना और निकिता गांधी को शो में बतौर वाइल्ड कार्ड शामिल किया. हालांकि अब तक मेकर्स या मनीषा रानी की तरफ से झलक के विनर के सिलसिले में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker