बारात जा रहे बाइक सवार युवकों को हाइवा ने रौंदा,चार लोगों की मौत
गया. बड़ी खबर बिहार के गया से है जहां बारात जा रहे बाइक सवार युवकों को हाइवा ने रौंदा. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना का दुखद पहलू ये है कि सभी मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इस कारण हादसे में चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना बेलागंज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया और बाइक को पुरी तरह से रौंद दिया जिससे चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद चालक हाईवा को लेकर भागने में सफल रहा. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.
मृतकों की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा और अन्य गांव के रहने युवकों के तौर पर हुई है. सभी रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं जहां सिमरा गांव से सभी चाकन्द की ओर बारात में एक बाइक पर बैठकर जा रहे थे. इसी दौरान बेलागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप हाइवा ने बाइक को रौंद दिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ड्राइवर के साथ ही हाइवा की भी तलाश रही है. थानाध्यक्ष विनय कृष्णा प्रसाद ने बताया कि चारों युवक एक ही बाइक अपाचे से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई.अपाचे का नंबर बीआर 02 बी के 3839 है. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बेलागंज थाने को दी. चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल सह अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों के नाम पुरुषोत्तम पासवान उम्र 25 वर्ष, घर बिहटा, जितेंद्र पासवान, उम्र 22 वर्ष घर सिमरा, गौरव कुमार, उम्र 18 वर्ष घर सिमरा, पीटी कुमार उम्र 14 वर्ष घर सिमरा, बेलागंज हैं. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है.