जन्नत 3′ में नजर आएंगे इमरान हाशमी सीक्वल को लेकर एक्टर ने दिया जवाब
नई दिल्ली. इमरान हाशमी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं. ‘मर्डर’ और ‘जन्नत’ जैसी फिल्मों ने उनके करियर को बूस्ट करने का काम किया था. दोनों फिल्मों की कहानी से लेकर गानों तक की खूब तारीफ हुई. इसके बाद इमरान हाशमी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में इमरान हाशमी से ‘जन्नत 3’ को लेकर बात की और बताया कि फिलहाल ये फिल्म क्यों नहीं बन पा रही है.
जल्द ऐलान होंगी इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्में
इमरान हाशमी ने आगे कहा, ‘तब तक मेरी जिंदगी चलती रहेगी, मैं वही करूंगा, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है यानी एक्टिंग. मेरे कुछ प्रोजेक्ट्स का ऐलान होने वाला है. कुछ सोलो फिल्में हैं. ये उस तरह की मूवीज हैं, जिनमें दर्शकों ने मुझे ग्रे शेड रोल में बहुत पसंद किया. मैं फिर से ऐसा करने की कोशिश करूंगा.’
‘शोटाइम’ सीरीज से जमकर लूटी वाहवाही
इन दिनों इमरान हाशमी की अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये सीरीज ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तहलका मचा रही है. इसमें उन्होंने प्रोड्यूसर रघु खन्ना का किरदार निभाया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें मौरी रॉय, राजीव खंडेलवाल, नसीरुद्दीन शाह, श्रिया शरन, महिमा मकवाना जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
साउथ सिनेमा में डेब्यू करेंगे इमरान हाशमी
पिछले साल 2023 में सलमान खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी विलेन बनकर छा गए थे. अब इमरान हाशमी बहुत जल्द साउथ फिल्म ‘ओजी’ में नजर आएंगे, जिसमें वह खलनायक के रोल में दिखेंगे. इसमें पवन कल्याण लीड रोल में नजर आएंगे.