छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : होली के दिन शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार
selling-liquor-on-the-holi-day
रायपुर। अवैध शराब बिक्री करते आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन के HC 1057 गिरीश सक्सेना,आर.2516, आर 2175, 1814 महिला आर. 2648 के मुखबीर सूचना तस्दीक पर आरोपी राजेन्द्र नंदनवार को मोटर में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया है.