छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : सांसद के घर चोरी की कोशिश, पकड़ने दौड़ा गनमैन
Attempt to steal MP's house
कवर्धा. राजनांदगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के घर में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जवान ने चोरों को चोरी करने से रोका और उसे पकड़ने के लिए पीछे भागा. हालांकि चोर जवान को चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक थोड़ी दूर में चोर के साथी घात लगाए बैठे थे. ड्यूटी में तैनात जवान ने दौड़ाया तो चोर चोरी के सामानों को छोड़कर भागे. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामला सिटी कोतवाली के शिवजी नगर का है.